प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत श्री जाट समाज विकास समिति देवली के तत्वावधान में स्व. सुरेंद्र पाल सिंह चौधरी की 7 वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें 41 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।
केशव ब्लड बैंक में आयोजित शिविर का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने किया। पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में कुल 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौधरी ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर, पार्षद छाया चौधरी, संजय सिंहल, प्रेमचंद शर्मा, बदरी लाल चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में केशव ब्लड बैंक के सहयोग से 60 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। आकाश कंछल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष त्रिलोक चंद मंगल ने किया।
देवली में आयोजित 2 रक्तदान शिविर में कुल 101 यूनिट रक्त संग्रहित

