Ajay AryaAjay Arya 18-Sep-2025
(63 View)

ग्राम सेवा शिविर में किया पेयजल समस्या का समाधान

ग्राम सेवा शिविर में किया पेयजल समस्या का समाधान

देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत हिसामपुर में शुक्रवार को ग्राम सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार के समक्ष गुर्जर मौहल्ले में पेयजल से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहायक अभियंता नितिन जैन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार गुर्जर मौहल्ले में पाईप लाईन का इंटरकनेक्शन करके समस्या का समाधान किया गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel