Ajay AryaAjay Arya 18-Sep-2025
(89 View)

राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं को हैंड मूवमेंट कैट स्टान्स तकनीक का प्रशिक्षण दिया

राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं को हैंड मूवमेंट कैट स्टान्स तकनीक का प्रशिक्षण दिया

राजकीय महाविद्यालय देवली में महिला प्रकोष्ठ एवं रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में महिला पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को हैंड मूवमेंट कैट स्टान्स तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया।
प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस टोंक की हेड कांस्टेबल अंजना चौधरी, हेमराज, कांस्टेबल बीना चौधरी एवं आशा तथा देवली थाने की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला कांस्टेबल रजिया बानो एवं गायत्री चौधरी की पूरी टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा तकनीक की बारीकियां से प्रशिक्षित किया तथा हैंड मूवमेंट कैट स्टान्स तकनीक का प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण से छात्राएं हमलावर के वार को परास्त करने के साथ ही स्वयं की रक्षा कर सकती हैं।
ऑनलाइन वेबीनार आयोजित-एस वी वेल्थ पार्टनर व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मार्केट का एकलव्य विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें संयोजक डॉ. ज्योति गुप्ता, सह संयोजक डॉ. निमिष गुप्ता व समन्वयक डॉ. वन्दना यादव रही।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel