Ajay AryaAjay Arya 18-Sep-2025
(116 View)

ग्रामीण सेवा शिविर में मरीजों को दिये निक्षय पोषण किट

ग्रामीण सेवा शिविर में मरीजों को दिये निक्षय पोषण किट

देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत बीजवाड़ में गुरुवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में  टीबी मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाते हुए चिन्हित टीबी मरीजों को उपखंड अधिकारी रूबी अंसार ने निक्षय पोषण किट वितरित किए।
चिकित्सा अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि पोषण किट वितरण के साथ मरीजों को मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग भी उपलब्ध कराया गया, जिससे उनके उपचार की प्रक्रिया और सरल हो सके। शिविर में खेमराज चौधरी  नर्सिंग ऑफिसर (डॉट्स ब्लॉक सुपरवाइजर), ललित कुमार प्रजापत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बीजवाड़ डॉट्स प्रभारी ने 3 निक्षय मित्र बनाएं। इस अवसर पर मोहम्मद सलीम, सीमा राठी, शंकर लाल धाकड़, यशवंत नागर तथा आशा सहयोगिनियाँ उपस्थित रही।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel