जन सेवा समिति देवली द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में चयनित 24 व्यक्तियों का निशुल्क मोतियाबिंद का सफल आपरेशन सहाय हॉस्पिटल जयपुर के माध्यम से किया गया।
समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी 24 व्यक्तियों को सफल आपरेशन के बाद देवली लाया गया। देवली आने पर पेंशनर्स भवन पर समिति के सदस्यों द्वारा उनका हालचाल जानकर जयपुर में प्राप्त सुविधाओं की जानकारी ली। सभी वहाँ दी गई सुविधाओं चाय, भोजन, बिस्तर आदि से संतुष्ट थे। अध्यक्ष ने बताया कि दुबारा दवाई व जाँच 24 सितम्बर को वापस पेंशनर्स भवन पर की जाएगी। इस कार्य में समिति के सत्यनारायण गोयल, कन्हैया लाल लूनीवाल, राजेंद्र शर्मा, दुर्गा लाल खींची, अशोक विजय आदि ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर में चयनित व्यक्तियों का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

