देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवड़ावास में सेवा शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को टीबी मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाते हुए चिन्हित टीबी मरीजों को देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर एवं उपखंड अधिकारी रूबी अंसार ने 12 निक्षय पोषण किट वितरित किए।
चिकित्सा अधिकारी निहारिका जैन ने बताया कि पोषण किट वितरण के साथ मरीजों को मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग भी उपलब्ध कराया गया, जिससे उनके उपचार की प्रक्रिया और सरल हो सके। शिविर में खेमराज चौधरी नर्सिंग ऑफिसर (डॉट्स ब्लॉक सुपरवाइजर), मंजू मीणा डॉट्स प्रभारी देवड़ावास ने 9 निक्षय मित्र बनाएं। इस अवसर पर रोहित मीणा नर्सिंग ऑफिसर, नीरू गुर्जर प्रसविका, मैनाज लैब टेक्नीशियन, शिवराज केवट तथा आशा सहयोगिनियाँ उपस्थित रही।
विधायक ने सेवा शिविर में निक्षय पोषण किट वितरित किए

