Ajay AryaAjay Arya 19-Sep-2025
(114 View)

अग्रसेन जयंती महोत्सव में महिलाओं के लिए हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता

अग्रसेन जयंती महोत्सव में महिलाओं के लिए हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 
समाज के आकाश कंछल ने बताया कि अग्रवाल विश्रामगृह में महिलाओं के लिए कॉर्नर गेम,  चेयर रेस, एक मिनट सरप्राइज़ गेम, एकल, युगल एवं सामूहिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान महिला मंडल, बालिका मंडल एवं नवयुवक मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महोत्सव में शनिवार को प्रातः सीनियर छात्र वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता, महिला एवं बालिका सम्मेलन, बालिका खेलकूद प्रतियोगिता एवं रात्रि को पुरुष व सीनियर छात्र वर्ग हेतु एक मिनट गेम का आयोजन होगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel