Ajay AryaAjay Arya 19-Sep-2025
(222 View)

कल ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई रहेगी बंद 

कल ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई रहेगी बंद 

देवली में 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी बंथली फीडर पर आवश्यक कार्य हेतु फीडर से जुड़े क्षेत्र की विद्युत सप्लाई 20 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। 
कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया कि 33 केवी बंथली फीडर पर आवश्यक कार्य हेतु फीडर से जुड़े देवली गाँव, निवारिया व गावड़ी सबस्टेशन के अधीनस्थ सभी क्षेत्र देवलीगाव, कासिर, देवपुरा, पनवाड़ पंप हाउस, राजमहल, देवीखेड़ा, पोल्याडा, चाँदली, निवारिया, गावड़ी एवं आसपास के क्षेत्र की विद्युत सप्लाई 20 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel