देवली में 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी बंथली फीडर पर आवश्यक कार्य हेतु फीडर से जुड़े क्षेत्र की विद्युत सप्लाई 20 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया कि 33 केवी बंथली फीडर पर आवश्यक कार्य हेतु फीडर से जुड़े देवली गाँव, निवारिया व गावड़ी सबस्टेशन के अधीनस्थ सभी क्षेत्र देवलीगाव, कासिर, देवपुरा, पनवाड़ पंप हाउस, राजमहल, देवीखेड़ा, पोल्याडा, चाँदली, निवारिया, गावड़ी एवं आसपास के क्षेत्र की विद्युत सप्लाई 20 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
कल ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई रहेगी बंद

