देवली उपखंड के जूनियां ग्राम में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में नाम दुरस्त होने के बाद प्रार्थी के चेहरे पर खुशी छलक आई।
उपखंड अधिकारी रूबी अंसार ने बताया कि शिविर में राजेश पुत्र नन्दा कुम्हार ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया की जमाबंदी में उसका नाम कैलाश पुत्र नन्दा लोधा दर्ज है जो कि गलत है तथा नाम व जाति शुद्ध की जाए। उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग की टीम ने समस्त दस्तावेजों का अवलोकन कर सही पाए जाने पर प्रार्थी का सही नाम दर्ज करने के आदेश जारी किए। शिविर में प्रार्थी ने नाम और जाति सही होने पर खुशी व्यक्त की। इस दौरान देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर एवं उपखंड अधिकारी ने प्रार्थी को नाम शुद्धि पत्र सौंपा।
25 साल बाद जब नाम दुरुस्त हुआ तो चेहरे पर छा गई खुशी

