Ajay AryaAjay Arya 16-Oct-2025
(20244 View)

ऊर्जा मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी से हुई बच्चे की मौत का मामला, 50 लाख की सहायता एवं नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

ऊर्जा मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी से हुई बच्चे की मौत का मामला, 50 लाख की सहायता एवं नौकरी की मां

देवली उपखंड के गोपीपुरा ग्राम में गत दिनों ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले में शामिल एक वाहन की टक्कर से मृतक हिमांशु धाकड़ के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं संविदा पर नौकरी प्रदान करने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि 12 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री के काफिले में शामिल एक ओवर स्पीड वाहन की चपेट में गोपीपुरा निवासी शिशुपाल धाकड़ का 5 वर्षीय पुत्र हिमांशु आ गया जिसकी 13 अक्टूबर को जयपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। ज्ञापन में बताया कि मृतक परिवार का इकलौता वारिस था जिसके परिजन गरीब हैं एवं मजदूरी कर पालन पोषण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं एक संविदा पर नौकरी देकर संबल प्रदान करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन में उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सर्व समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर नीलम धाकड़, नरेश धाकड़, आरपी धाकड़, आशाराम धाकड़, नवनीत धाकड़, धनराज धाकड़, आशीष धाकड़, शिवपाल धाकड,़ सत्यनारायण शर्मा, डा आनंद धाकड़, मदन धाकड़, मुकेश धाकड़, गोपाल धाकड़, सत्यनारायण धाकड़ आदि उपस्थित थे।


 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel