Ajay AryaAjay Arya 15-Oct-2025
(20187 View)

सहकार सदस्य अभियान शिविर में जोड़े नए सदस्य 

सहकार सदस्य अभियान शिविर में जोड़े नए सदस्य 

श्री कल्याण ग्राम सेवा सहकारी समिति देवली गांव पर बुधवार को सहकार सदस्य अभियान शिविर का आयोजन जीएसएस अध्यक्ष महावीर प्रसाद जाट की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें 70 नए किसानों को सहकार सदस्यता अभियान में जोड़ा गया है।
शिविर में नए किसानो को सहकार सदस्यता अभियान के बारे में बताया कि एक सबके लिए, सब एक के लिए की अवधारणा पर किसानों के लिए जीएसएस बनी हुई है। समिति में फसली ऋण, खाद, बीज आदि की व्यवस्था लाभ रहित की जाती है। अध्यक्ष ने बताया कि समिति में पहले 245 सदस्य थे, अब 70 नए सदस्य जोड़े गए है। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी ऋण पर्यवेक्षक विजेंद्र मीणा, मनीष पाराशर, समिति उपाध्यक्ष देवालाल गुर्जर, शिवराज गुर्जर, सत्य नारायण माहेश्वरी, मूलचंद जाट, महावीर, रतनी देवी आदि मौजूद थे। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel