Ajay AryaAjay Arya 16-Oct-2025
(442 View)

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियानः खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को नदी में डालकर किया नष्ट 

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियानः खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को नदी में ड

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित टीम ने गुरूवार को देवली में मिठाई के गोदाम पर छापा मारकर नमूना लेने के पश्चात शेष बचे लगभग 270 किलो मिल्क केक 6 कार्टून को गणेशजी स्थित बनास नदी में डालकर नष्ट किया गया। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल गुर्जर ने बताया कि टीम द्वारा महावीर नमकीन भंडार देवली के गोदाम पर छापा मारकर मावा बर्फी व लड्डू का नमूना लिया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई तथा मौके पर सोया सॉस, बिस्किट, सोडा वाटर, चिल्ली फ्लैक मसाले कुल मात्रा लगभग 200 किलो को मौके पर ही नष्ट करवाया। साथ ही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया। इसी प्रकार गोपाल स्वीट पर पाया गया मिल्क केक प्रथम दृष्टया मिलावटी दिखाई देने पर विक्रेता की सहमति से नमूना लेने के पश्चात शेष बचे लगभग 270 किलो मिल्क केक 6 कार्टून को गणेशजी स्थित बनास नदी में डालकर नष्ट किया गया। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की दीपावली के त्यौहार तक लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ अविनाश साहू, रामेश्वर प्रसाद, तिलक वर्मा, राकेश सैनी आदि उपस्थित रहे। 
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇
 



Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel