श्री बालाजी गोशाला बीजवाड़ में गोपाष्टमी पर्व गोमाता की पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया।
गोशाला समिति के रामलाल धाकड़ ओर महावीर कुमावत ने बताया कि प्रातः गोशाला में ग्रामवासियों द्वारा गोमाता का पूजन किया गया, माला पहना कर, गुड खिलाया गया ओर पूजन के बाद गोमाता की आरती करके वन्दना की गई। इस अवसर पर गोपालक विकास सुमन, हेमराज दरोगा, पशु चिकित्सक शिवसिंह का भी सम्मान किया गया तथा ग्रामीणों ने गोशाला में दान भी किया। कार्यक्रम में गौसेवक देवली पंचायत समिति प्रधान बनवारी लाल चौधरी भी उपस्थित रहे तथा हरसंभव मदद की बात कही। गोशाला में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा प्रधान एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर ऋतुराज गुर्जर, नारायण धाकड़ रतनपुरा, विनोद माहुर सिरोही, सरपंच भंवर कुमावत, समिति अध्यक्ष हेमराज धाकड़, पूर्व सरपंच पदम जैन, उपसरपंच सांवर लाल गुर्जर, शंकर कुड़ी आदि उपस्थित रहे।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।👇
https://www.facebook.com/reel/1365760411798507/?sfnsn=wa
गोमाता के पूजन के साथ गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया










