देवली ब्लॉक क्षेत्र के चांदली में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, पंचायत समिति प्रधान बनवारी लाल जाट, उपखंड अधिकारी रूबी अंसार ने टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित किए।
शिविर में आने वाले रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया तथा गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच योजना, और टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। रणजीत सिंह ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने दोनों शिविर स्थलों पर पहुँचकर निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। चांदली शिविर में डॉ. पूजा मीणा और टीम ने सेवाएं दीं। शिविरों में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच और उपचार सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कृष्ण गोपाल धाकड़ ने 2 निक्षय मित्र बनाए। खेमराज चौधरी नर्सिंग ऑफिसर (ब्लॉक डॉट्स सुपरवाइजर) ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं आमजन तक सुगमता से पहुँच रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सराहनीय रही और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।
ग्रामीण सेवा शिविर में रोगियों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं, विधायक एवं प्रधान ने टीबी रोगियों को वितरित किए पोषण किट










