Ajay AryaAjay Arya 30-Oct-2025
(90 View)

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर अपने शुरवीरों को किया सम्मानित 

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर अपने शुरवीरों को किया सम्मानित 

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में सर्वाेच्च बलिदान करने वाले अपने शूरवीरों को पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मानित किया।
समारोह में सीआईएसएफ के 127 शूरवीरों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके साहस, प्रतिबद्धता और कर्तव्य के प्रति समर्पण को याद करते हुए 5 शूरवीरों प्रधान आरक्षक बी.बी. मांझी ओडिशा, आरक्षक पोटुपुरेड्डी अप्पन्ना आंध्र प्रदेश, सहायक उप निरीक का. राजेंद्र प्रसाद राजस्थान, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर पी. यादव बिहार, प्रधान आरक्षक एस. डी. पाटिल महाराष्ट्र के परिवारों का सम्मान किया। 
सुबह के सत्र में बिनीता ठाकुर अपर महानिदेशक एपीएस ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों के साथ केंद्रीय शिल्पाकृति पर पुष्पांजलि अर्पित की। दोपहर के सत्र में प्रवीर रंजन महानिदेशक सीआईएसएफ ने सीआईएसएफ मुख्यालय में शूरवीरों के परिवारों को सम्मानित किया। तत्पश्चातएक ओपन.एयर फिल्म स्क्रीनिंग, रिट्रीट समारोह और सीआईएसएफ बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सीआईएसएफ इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी, कार्मिक और लगभग 200 परिवारों ने भाग लिया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel