देवली के समीप अमरवासी ग्राम में एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस की समझाईश पर परिजन और ग्रामीण सहमत हुए तथा मृतक युवक के शव को देवली के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।
हनुमान नगर पुलिस के अनुसार मृतक अजय पुत्र दुर्गा लाल मीणा निवासी घाटी का बाड़ा तहसील जहाजपुर है जो अपनी छोटी बहन को लेने प्रदीप नगर जा रहे थे। इस दौरान राजीव गांधी महाविद्यालय के सामने एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए तथा विरोध प्रदर्शन कर करीब डेढ़ घंटे तक शव नहीं उठाने दिया। बाद में पुलिस ने समझाईश की तब जाकर परिजन और ग्रामीण सहमत हुए। पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए।👇
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन










