Ajay AryaAjay Arya 02-Nov-2025
(20323 View)

खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में झूमे श्रदालु

खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में झूमे श्रदालु

श्री श्याम मंदिर सिरोही धाम देवली में खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित हुए। पूरे मंदिर परिसर में श्याम नामष् की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्याम के दीप प्रज्वलन एवं छप्पन भोग अर्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात प्रसिद्ध भजन कलाकार नरेश डिग्गा (वृंदावन), राहुल अग्रवाल, नितिन मंगल एवं अंबिका म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर भक्तगण देर रात तक झूमते और श्याम श्याम का जयघोष करते रहे। भजन संध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, महिलाएँ, पुरुष, बच्चे सभी ने एक साथ मिलकर बाबा श्याम की आराधना की। पूरा सिरोही धाम रोशनी से जगमगा रहा था, और सजावट ने कार्यक्रम की भव्यता को और भी अद्भुत बना दिया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel