राजकीय महाविद्यालय देवली में मंगलवार को एनडीआरएफ जिला समन्वयक अनिल मीणा के साथ बडोदरा की 6 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर राजेश महलावत के नेतृत्व में टीम ने कॉलेज के विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए।
प्राचार्य डॉ. पूरण मल वर्मा ने बताया कि टीम ने आपदा के विभिन्न प्रकारों को बताया और आपदा में हमारी क्या भूमिका व जिम्मेदारी होनी चाहिए, इसके बारे में बताया। टीम ने भूकंप, सुनामी, बाढ़़, तूफान, आग आदि आपदाओं के दौरान कैसे बचे और लोगों को बचाया जाए, इसका अपने साथ लाए, उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शन किया। साथ ही साथ प्राथमिक उपचार, सीपीआर, स्नेक बाइट, पानी में डूबना, आग लगने आदि पर कैसे सहायता दी जाए और इस दौरान क्या क्या सावधानियां रखे, इसका भी उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शन किया।
एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए










