Ajay AryaAjay Arya 05-Nov-2025
(295 View)

उर्जा मंत्री के काफिले मे शामिल वाहन की टक्कर से हिमांशु मौत प्रकरण, 7 नवम्बर को सर्व समाज करेगा धरना प्रदर्शन

उर्जा मंत्री के काफिले मे शामिल वाहन की टक्कर से हिमांशु मौत प्रकरण, 7 नवम्बर को सर्व समाज करेगा धर

राजस्थान सरकार के उर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले मे शामिल वाहन की टक्कर से 12 अक्टूबर को 5 वर्षीय हिमांशु धाकड़ गोपीपुरा देवली की दुर्घटना मे मौत हो गई थी। सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को कोई सहायता नहीं दी गई, इस कारण सर्व समाज ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु 7 नवम्बर को उपखंड कार्यालय देवली मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन रखा है। 
धाकड़ समाज युवा संघ टोंक के जिला अध्यक्ष आशीष धाकड़ दूनी ने बताया कि हिमांशु पांच बहनों मे एक ही भाई था, परिवार का एक मात्र चिराग था, जो प्रशासन की लापरवाही से बुझ गया। अध्यक्ष ने बताया कि 16 अक्टूबर को उपखंड कार्यालय देवली मे परिवार को न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन दिया गया था, उर्जा मंत्री को भी समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया था, फिर भी सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को कोई सहायता नहीं दी गई। इस कारण सर्व समाज ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु उपखंड कार्यालय देवली मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन रखा है।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel