Ajay AryaAjay Arya 04-Nov-2025
(538 View)

नेगड़िया पुलिया से बनास नदी में गिरे युवक की पुलिस कर रही है स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश

नेगड़िया पुलिया से बनास नदी में गिरे युवक की पुलिस कर रही है स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश

देवली के समीप पुराने अजमेर मार्ग स्थित बनास नदी की नेगडिया पुलिया पर मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब तेली मोहल्ला निवासी एक युवक के नदी में डूबने की खबर आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपनी बाइक से पुलिया पर पहुंचने के बाद अचानक नदी में गिर गया। बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी की गई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि डूबने वाला युवक का नाम कुणाल साहू पुत्र दुर्गेश साहू बताया जो अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने निकला था, तभी यह हादसा हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीआरएफ को भी सूचना भेज दी गई है तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी जारी है।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए।👇



Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel