देवली में चेन स्नेचिंग समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर शहर वासियों ने उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि शहर में होने वाली आपराधिक गतिविधियों से आमजन परेशान है। ज्ञापन में बताया कि हाल ही में दो दिन पूर्व पटेल नगर में एक वृद्ध महिला के गले से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सोने की चैन खींचने की घटना को अंजाम दिया, हालांकि वह सफल नहीं हुए लेकिन इस छीना झपटी में महिला गिर कर बेहोश हो गई। इसी प्रकार शहर के बस स्टैंड एवं मुख्य बाजार में भी लड़ाई झगड़ों की वारदातें होती रहती है जिन पर लगाम लगाया जाना आवश्यक हो गया है। ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका पार्षद सत्यनारायण सरसडी, एवं भीमराज जैन, रामधन जाट, मीणा समाज जिलाध्यक्ष रंगलाल मीणा, पूर्व सरपंच यादराम मीणा आदि शामिल थे।
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन










