Ajay AryaAjay Arya 03-Nov-2025
(118 View)

आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम कल

आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम कल

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में 4 नवंबर को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा के दुष्प्रभाव को कम करने व उससे बचाव के तरीकों की जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 
कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी तहसीलदार देवली को नियुक्त किया गया है। व्याख्याता सत्यप्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वयंसेवी संस्थान, सरकारी गैर-सरकारी कर्मचारियों ,विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों आदि को आपदा की स्थिति में आपदा के दुष्प्रभाव को कम करने व बचाव के उपायों के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel