गुरु नानक नाम लेवा संगत द्वारा देवली गुरुद्वारे में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई गई।
देवली की संगत में जबरदस्त उत्साह का माहौल रहा। 13 दिन तक प्रभात फेरी का आयोजन रखा गया। गुरुद्वारा परिसर में 3 दिन का अखंड पाठ किया गया, उसके उपरांत सुखमणि साहब का पाठ शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ। गुरु के समक्ष गुरुद्वारे के ग्रंथी ने सुख शांति और अमन चैन की अरदास करी उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर की सेवा करी गई।
गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई










