Ajay AryaAjay Arya 06-Nov-2025
(138 View)

बेमौसम बारिश ने रोका ग्रामीणों का आवागमन, संथली से राजमहल मार्ग हुआ अवरुद्ध

बेमौसम बारिश ने रोका ग्रामीणों का आवागमन, संथली से राजमहल मार्ग हुआ अवरुद्ध

लगातार हो रही बेमौसम बरसात के कारण देवली उपखण्ड में संथली से वाया राजमहल होते हुए बीसलपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे ग्रामीणों को टोंक, जयपुर जैसे मुख्य शहर के लिए 50 किलोमीटर से अधिक का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में जारी पुलिया निर्माण के कार्य के कारण बनाया गया वैकल्पिक मार्ग कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है, इसमें बड़े-बड़े पत्थर तथा टूटे हुए पाइपों के तार बिखरे पड़े हैं। ग्रामीण परशुराम जाट, नरेश पारीक, रमेश वर्मा इत्यादि का कहना है कि जल्द उच्च गुणवत्ता युक्त पुलिया निर्माण हो साथ ही जब तक पुलिया निर्माण का कार्य हो बरसाती पानी निकासी हेतु पर्याप्त संख्या में पाइप रख वैकल्पिक रास्ता निर्माण किया जाए जिससे ग्रामीणों की आवाजाही सुगम हो सके।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।👇
https://www.facebook.com/share/r/1FuQWq9Q4E/


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel