Ajay AryaAjay Arya 07-Nov-2025
(662 View)

केंद्रीय विद्यालय में स्काउट गाइड स्थापना एवं झंडा दिवस पर कैंसर अवेयरनेस शपथ दिलाई

केंद्रीय विद्यालय में स्काउट गाइड स्थापना एवं झंडा दिवस पर कैंसर अवेयरनेस शपथ दिलाई

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली में शुक्रवार को भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस एवं झंडा दिवस समारोह प्राचार्य नवरतन मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 
समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा स्काउट-गाइड प्रार्थना से हुई। गाइड चंद्रान्शी महावर ने कैंसर अवेयरनेस शपथ दिलाई। कब मास्टर रणजीतसिंह मीणा व गाइड लक्ष्मी बैरवा ने व्यायाम का प्रदर्शन करवाया। इस दौरान कैंसर जागरूकता रैली निकाल कर समाज में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। कब बुलबुल द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विद्यर्थियों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता और केंसर जागरूकता विषयों पर आकर्षक पोस्टर बनाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि स्काउट-गाइड विद्यार्थिों में नेतृत्व, अनुशासन, सेवा-भाव और जागरूक नागरिकता का विकास करता है। प्रभारी साबूलाल मीणा ने झण्डा दिवस के बारे में बताया तथा मुख्याध्यापक धर्मराज मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel