Ajay AryaAjay Arya 07-Nov-2025
(774 View)

आदर्श विद्या मन्दिर में 9 नवम्बर रविवार को होगा सप्तशक्ति संगम का कार्यकम

आदर्श विद्या मन्दिर में 9 नवम्बर रविवार को होगा सप्तशक्ति संगम का कार्यकम

देवली के उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मन्दिर पटेल नगर में 9 नवम्बर रविवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित सप्तशक्ति संगम का कार्यकम रखा गया है। 
विद्यालय मीडिया प्रभारी तेज प्रकाश चौधरी ने बताया कि कार्यकम में अध्यक्ष चित्रा डिडवानिया, मुख्य अतिथि चैतन्य कॅवर, विशेष अतिथि सीमा माथूर, मूख्य वक्ता मंजू स्वर्णकार, स्नेहा दाधीच, अनामिका शर्मा एवं जिला संयोजिका गीता गुप्ता रहेगे। कार्यकम की संयोजिका एवं प्रधानाचार्या निर्मला सोनी ने बताया कि इस कार्यकम के विषय कृटूम्ब प्रबोधन की भारतीय दृष्टि, पर्यावरण के सम्बन्ध में भारतीय दर्शन और व्यवहार एवं भारत के विकास में महिलाओं का योगदान रहेगें। साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यकम एवं विशेष आकर्षण सजीव झाकियॉ रखी गई है। अन्त में संकल्प के साथ कार्यकम का समापन रहेगा। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel