Ajay AryaAjay Arya 07-Nov-2025
(647 View)

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश भक्ति कार्यक्रम कल

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश भक्ति कार्यक्रम कल

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देवली में 8 नवम्बर शनिवार को देश भक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता पर कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे।
उपखंड अधिकारी रूबी अंसार ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे अटल उद्यान देवली में आयोजित किया जाएगा। जिसमें शहर के निजी व राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्रा स्टॉफ, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन शामिल होंगे। वंदे मातरम सामूहिक गायन, स्वदेशी शपथ व राप्ट्रगान किया जाएगा। इससे पूर्व प्रभातफेरी, रैली निकाली जाएगी।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel