Ajay AryaAjay Arya 08-Nov-2025
(180 View)

एसडीएम ने विशेष ग्रहण पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बीएलओ का निरीक्षण किया 

एसडीएम ने विशेष ग्रहण पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बीएलओ का निरीक्षण किया 

देवली उपखंड अधिकारी रूबी अंसार द्वारा शनिवार को विशेष ग्रहण पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत फील्ड में राजमहल एवं देवली शहर में बूथ लेवल अधिकारी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र की जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्देशित किया गया कि गणना प्रपत्र का विवरण शीघ्र से शीघ्र किया जाए तथा अधिक से अधिक मतदाताओं का मैपिंग संबंधी कार्य बीएलओ ऐप पर पूर्ण किया जाए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel