राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से 12 अक्टूबर को 5 वर्षीय हिमांशु धाकड़ गोपीपुर देवली की दुर्घटना में मौत के मामले में सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई। इस कारण सर्व समाज ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु शुक्रवार को उपखंड कार्यालय देवली पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम रूबी अंसार को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि मृतक हिमांशु परिवार का 5 बहिनों में इकलौता भाई था तथा मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। ज्ञापन में बताया कि घटना के इतने दिनों बाद भी सरकार द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया गया जिससे आमजन में रोष व्याप्त है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज के सैकड़ो लोग गांधी पार्क में इकट्ठे हुए तथा वहां से जुलूस के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं एक संविदा पर नौकरी 7 दिन में प्रदान करने की मांग की है। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन में मांग नहीं मानी गई तो 14 नवंबर से कार्मिक भूख हड़ताल की जाएगी। इस दौरान धाकड़ महासभा प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह, महामंत्री भूपेंद्र धाकड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता हरिशंकर धाकड़, जिलाध्यक्ष आशीष धाकड़, नगर पालिका पार्षद सत्यनारायण तिवारी, रेगर समाज महामंत्री मोतीलाल ठागरिया, जांगिड़ समाज उपाध्यक्ष बजरंग लाल जांगिड़, गुर्जर महासभा उपाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, बैरवा समाज महामंत्री घीसालाल बेरवा, रामेश्वर धाकड़ आसाराम धाकड़ समेत सर्व समाज के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇
ऊर्जा मंत्री के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से बच्चे की मौत प्रकरण में मुआवजा नहीं दिए जाने से आमजन में रोष, सर्वसमाज ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर दी आंदोलन की चेतावनी










