Ajay AryaAjay Arya 08-Nov-2025
(367 View)

नाबालिग दुष्कर्म प्रकरण : पीड़िता की माँ ने त्वरित न्याय और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नाबालिग दुष्कर्म प्रकरण : पीड़िता की माँ ने त्वरित न्याय और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मां

देवली उपखण्ड में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म प्रकरण में त्वरित न्याय दिलाने एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पीड़िता की माँ ने देवली उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पीड़िता की माँ ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ बीते वर्ष अत्यंत वीभत्स घटना घटित हुई थी। इन सम्बंध में दूनी के एक निजी हॉस्टल संचालक सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है। ज्ञापन में इस प्रकरण की सुनवाई त्वरित न्यायालय में करने, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड दिलाए जाने, पीड़िता की सुरक्षा तथा परिवार को सरकारी सहायता एवं जांच निष्पक्ष व पारदर्शी रहे, इस हेतु जांच की निगरानी उच्च स्तरीय समिति द्वारा कराई जाए। इस दौरान पीड़िता की मां के साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel