जन सेवा समिति देवली एंव कृष्ण गोपाल आयुर्वेद औषधालय कालेड़ा के सयुंक्त तत्वावधान मे निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एंव परामर्श शिविर 8 नवम्बर शनिवार को राजस्थान पैंशनर भवन तहसील परिसर मे प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष नवल किषोर मंगल ने बताया कि शिविर में श्वास, खांसी, मौसमी या पुराना नजला, जुकाम, चर्म रोग, अतिसार, संन्धिवात, जीर्ण ज्वर, शिल थूल, मुखपाक, अम्ल पित्त, उदर रोग, पांडु, पुरूष ग्रन्थि विकार, मधुमह, स्त्रियों के रोग, रक्तचाप आदि के रोगियों की जांच कर निःशुल्क आयुर्वेद दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में कृष्ण गोपाल कालेडा के अनुभवी वैद्य की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ उठाएं, जन सेवा समिति लगाएगी कल निःशुल्क शिविर











