Ajay AryaAjay Arya 12-Dec-2025
(90 View)

पेंशनर्स दिवस पर किया जाएगा वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित

पेंशनर्स दिवस पर किया जाएगा वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित

देवली में पेंशनर्स समाज उप शाखा द्वारा 17 दिसंबर बुधवार को तहसील भवन परिसर स्थित पेंशन भवन मे प्रातः 11.30 बजे पेंशनर्स दिवस मनाया जायेगा।
अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में नए पेंशनर सदस्यों का स्वागत एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों को सम्मानित कर उनके दीर्घ आयु एवं सुखद भविष्य की कामना की जाएगी। इस दौरान पेंशनर्स की समस्याओ के निराकरण का प्रयास किया जायेगा। अध्यक्ष ने बताया कि 80 से अधिक आयु वाले पेंशनर 16 दिसंबर तक अपने पीपीओ की प्रति पेंशनर्स समाज के किसी पदाधिकारी को उपलब्ध करवा दे ताकि उनका नाम सूची मे जोड़ा जा सके। 
        
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel