देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय के एडीओ धर्मेंद्र त्यागी ने विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर संबल प्रदान किया।
प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि एडीओ ने प्रार्थना सभा में कहा कि वर्तमान परिवेश में छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ घर पर माता-पिता के दैनिक कार्यों में हाथ बटाने एवं मोबाइल के दुरुपयोग को रोक कर सीमित सदुपयोग पर जोर दिया। एडीओ ने छात्र-छात्राओं से दैनिक पढ़ाई, परीक्षा, पाठ्यक्रम, पाठ्यचर्या आदि पर चर्चा की तथा जिज्ञासाओं को शांत किया। निरीक्षण के दौरान एडीओ ने पोषाहार, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास रूम, आईसीटी लैब, ब्यूटी एंड वेलनेस लैब, विज्ञान भूगोल कृषि लैब, किचन गार्डन, रिकॉर्ड संधारण, कार्यालय, परीक्षा आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शांतिलाल शर्मा एवं सीमा शेर सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
एडीओ ने विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर संबल प्रदान किया










