Ajay AryaAjay Arya 12-Dec-2025
(118 View)

शत प्रतिशत एसआईआर कार्य करने वाले बीएलओ एवं पर्यवेक्षको को एसडीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

शत प्रतिशत एसआईआर कार्य करने वाले बीएलओ एवं पर्यवेक्षको को एसडीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम

देवली उपखण्ड क्षेत्र में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत शत् प्रतिशत कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूर्ण करने वाले बीएलओ एवं पर्यवेक्षको को उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पंचायत समिति सभागार में आयोजित समारोह में भाग संख्या 1 से 164 के बीएलओ एवं पर्यवेक्षक क्षेत्र 1 से 17 तक के पर्यवेक्षको को उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपखण्ड अधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर कार्य सम्पन्न करने पर सभी बीएलओं एवं पर्यवेक्षको का आभार प्रकट किया, साथ ही बताया कि आपने इस कार्य को दिन-रात लगकर बिना दबाव व तनाव के समय पर सम्पन्न किया। समारोह में तहसीलदार देवली मेघा गुप्ता, तहसीलदार नगरफोर्ट रामधन मीणा एव नायब तहसीलदार नासिरदा बाबुदास स्वामी उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel