देवली में शुक्रवार को अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए जहां अध्यक्ष पद के लिए ललित चौहान 17 मतों से विजय घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल मीणा और सहायक निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र जैन द्वितीय व शिवजीराम डडवाडिया ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए भारत सिंह सोलंकी और ललित चौहान के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ललित चौहान 17 मतों से विजय घोषित किए गए। कुल 78 अधिवक्ताओ में से 76 ने अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। ललित चौहान को 46, भारत सिंह सोलंकी को 29 एवं 1 मत नोटा को मिला है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बार काउंसिल आफ राजस्थान के नियमों के अनुसार योग्य मतदाताओं के द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया और मतदान प्रक्रिया के बाद प्रत्याषिषें की मौजदूगी मे मतो की गणना कर चुनाव परिणाम की घोषणा की। इसके बाद आयोजित शपथ समारोह में निर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को न्यायिक अधिकारियों के द्वारा शपथ दिलाई गई और उनका स्वागत किया गया। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध रमेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर चेतन प्रकाश वर्मा एवं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार मीणा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
अभिभाषक संघ चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए ललित चौहान 17 मतों से विजेता घोषित










