स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, जहाजपुर में क्लस्टर लेवल सी-1 मैथ्स ओलम्पियाड का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों से कुल 5 टीमों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जहाजपुर शिखा राणा एवं विशिष्ट अतिथि क्लस्टर सी-1 इंचार्ज राजेंद्र कुमार निर्मल रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम जहाजपुर, द्वितीय देवली तथा हिन्डोली स्कूल तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में भी प्रथम जहाजपुर, द्वितीय हिन्डोली तथा तालेडा स्कूल तृतीय स्थान पर रही। दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 22 दिसंबर को राशमी (चित्तौड़गढ़) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, में प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
मैथ्स ओलम्पियाड जूनियर व सीनियर वर्ग में जहाजपुर मॉडल स्कूल चैंपियन बना










