देवली उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय स्टाफ ओर छात्र छात्राओं ने श्रमदान किया।
प्रधानाचार्य रवि शंकर मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर विद्यालय स्टाफ ओर छात्र छात्रा ने विद्यालय प्रांगण, खेल मैदान ओर विद्यालय के बाहर साफ सफाई करके श्रमदान किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ पवन कुमार साहू, अनीता मीणा, जितेंद्र सिंह, बुद्धिप्रकाश मीणा, रवि गौतम, योगेश शर्मा सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा ओर छात्र छात्राओं को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में स्टाफ ओर छात्र छात्राओं ने किया श्रमदान










