Ajay AryaAjay Arya 02-Jan-2026
(171 View)

शिव मंदिर में चोरी, दानपात्र तोड़कर नकदी ले उड़े चोर

शिव मंदिर में चोरी, दानपात्र तोड़कर नकदी ले उड़े चोर

देवली में गौरव पथ स्थित दशहरा मैदान के पास बने शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने दानपात्र को तोड़कर उसमें मौजूद नकदी चुरा ली। घटना की विकास सेवा समिति ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने शिव मंदिर को निशाना बनाया और दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी राशि चोरी कर ली। चोरी का खुलासा उस समय हुआ जब स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में टूटी हुई दान पेटी देखी।
समिति सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel