राज्य के सभी वर्गों के कर्मचारियों की लंबित मांगों के निस्तारण के लिए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की ओर से शहीद स्मारक जयपुर पर 29 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आयोजित धरने में टोंक के कर्मचारियों की अधिकाधिक भागीदारी के लिए जिले व ब्लॉक के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपीं गई है।
जिलाध्यक्ष राजाराम जांगिड ने बताया कि संघटन के विभिन्न घटक इसमें अहम भागीदारी निभा रहे हैं तथा विगत एक पखवाड़े से जन-जागृति लाए हुए है। जिला महामंत्री प्रमोद स्वर्णकार ने बताया कि धरने को लेकर विगत एक सप्ताह।से नियमित रूप से जायजा लिया भी जा रहा है। जिले के देवली, दूनी, टोंक, उनियारा, मालपुरा, निवाई व पीपलू को जाने के केंद्र बनाए गए हैं।
कर्मचारी महासंघ का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कल










