बीसलपुर बांध परियोजना की भराव क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव के विरोध में राष्ट्रीय विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विस्थापितों का आंदोलन लगातार शुक्रवार को 12 वे दिन भी एसडीएम कार्यालय परिसर के बाहर जारी रहा।
समिति ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर बीसलपुर बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के निर्णय पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि यदि भराव क्षमता बढ़ाई गई तो देवली क्षेत्र की कई बस्तियां, कृषि भूमि और आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा। ज्ञापन में बताया कि इससे पूर्व भी बीसलपुर परियोजना के कारण बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हो चुके हैं, जिनका पुनर्वास आज तक पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है। ऐसे में पुनः भराव क्षमता बढ़ाने का निर्णय विस्थापितों के साथ अन्याय होगा। समिति ने उपखंड अधिकारी, जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम सहित संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। उधर संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकुट सिंह राणावत ने अपने व्यक्तिगत कारण से पद से इस्तीफा दे कर अपने आप को आंदोलन से अलग कर दिया है।
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के विरोध में विस्थापितों का आंदोलन जारी, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन










