देवली उपखंड की ग्राम पंचायत गावड़ी के रघुनाथपुरा गांव के वार्डों को पूर्व की भांति रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम के वार्डों को अलग-अलग जगह स्थानांतरित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है। ज्ञापन में बताया कि यदि गांव के वार्ड को अन्य गांव में जोड़ा गया तो मतदान का बहिष्कार एवं आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान पूर्व सरपंच गोवर्धन मीणा, खेमराज, राजू लाल, मानसिंह, राजेंद्र, ओमप्रकाश समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
रघुनाथपुरा गांव के वार्डों को पूर्व की भांति रखने की मांग










