Ajay AryaAjay Arya 09-Jan-2026
(666 View)

आर्मी डे परेड जयपुर में सम्मिलित होने के लिए राजकीय विद्यालयों से विद्यार्थियों का दल हुआ रवाना

आर्मी डे परेड जयपुर में सम्मिलित होने के लिए राजकीय विद्यालयों से विद्यार्थियों का दल हुआ रवाना

भारतीय सेना दिवस की परेड (15 जनवरी) देखने हेतु राजकीय विद्यालयों से विद्यार्थियों का दल जयपुर के लिए रवाना हुआ। 
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली से प्रधानाचार्य व दल प्रभारी वसुधा शर्मा के नेतृत्व में 16 स्टाफ सदस्यों व 40 विद्यार्थियों के दल को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। व्याख्याता सत्य प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि 15 जनवरी तक चलने वाले इन आयोजनों में सेना की ताकत, अनुशासन और शौर्य का प्रदर्शन होगा। 
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि भारतीय सेना से रिटायर हुए कैप्टन रणवीर सिंह ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि मुख्य अतिथि का तिरंगा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। परेड दल में प्रधानाचार्य सहित 50 स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) के छात्र-छात्राएं शामिल है।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel