देवली में वर्धमान स्थानकवासी ओसवाल समाज की ओर से सोमवार को जीव दया कार्यक्रम के तहत पशु-पक्षियों के लिए आहार की व्यवस्था की गई।
समाज के योगेश श्रीमाल ने बताया कि बस स्टैंड स्थित गौशाला में 50 किलो चारा और 25 किलो गुड़ दिया गया। कुचलवाड़ा बाईपास स्थित गौशाला में 100 किलो चारा और 25 किलो गुड़ भेंट किया गया। पेंशनर भवन में 25 किलो चुग्गा, रावण चौक के पीछे स्थित मंदिर में 20 किलो बाजरा और कुचलवाड़ा माताजी मंदिर परिसर में 50 किलो चुग्गा डाला गया। इस पुनीत कार्य में समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई।
ओसवाल समाज ने जीवो व पक्षियों के लिए आहार की व्यवस्था की










