पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली में स्काउट गाइड के तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।
प्राचार्य नवरतन मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर हिंदी मेरा गौरव विषय पर भाषण, लेख निबंध एवं कविताएं प्रस्तुत की गईं। पुस्तकालय में साहित्यकारों के चित्र एवं प्रेरक विचारों की प्रदर्शनी लगाई तथा भाषा संरक्षण का संदेश दिया गया।स्काउट और गाइड ने हिंदी पर आधारित शब्दावली, व्याकरण, मुहावरे, लोकोक्तियां एवं साहित्य पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भी भाग लिया।
विश्व हिंदी दिवस पर हुई भाषण, लेख निबंध एवं कविता प्रतियोगिताएं










