देवली पंचायत समिति की 48 ग्राम पंचायत के कुल 438 वार्डों की मतदाता सूचियां का प्रारूप प्रकाशन किया गया।
उपखंड अधिकारी रूबी अंसार ने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का वार्डों, मतदान केदो पर पठन 31 जनवरी को, दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी को, विशेष अभियान की तिथियां 1 एवं 2 फरवरी, दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 14 फरवरी तक, पूरक सूचियां की तैयारी 21 फरवरी तक, निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी तक किया जाएगा।
पंचायत समिति अधीनस्थ वार्डों में मतदाता सूचियां का प्रारूप प्रकाशन किया










