Ajay AryaAjay Arya 29-Jan-2026
(645 View)

मानव धर्म शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में फ्रेशर पार्टी आयोजित : जूनियर अन्नू कपूर ने शिरकत की

मानव धर्म शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में फ्रेशर पार्टी आयोजित : जूनियर अन्नू कपूर ने शिरकत की

मानव धर्म शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान देवली में नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन संस्थान के निदेशक रणवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया। 
कार्यक्रम में कोटा से आए लाफ्टर थेरेपिस्ट मोटिवेटर ओर सिंगर टीवी कलाकार, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के ब्रांड एम्बेस्टर मिस्टर जूनियर अन्नू कपूर ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मनोरंजन किया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान और मिमिक्री जैसी विभिन्न रंगारंग प्रस्त्तियां दी। विशेष रूप से विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे मिस्टर फ्रेशर नवदीप सिंह सोलंकी तथा मिस फ्रेशर एकता मीणा को चुना गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel