देवली में एक युवक के मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की रिकॉर्डिंग में फर्जी पार्सल बुकिंग के लिए कॉल आने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि युवक की जागरूकता के चलते वो साइबर ठगी से बच गया।
देवली वार्ड नंबर 8 घोसी मौहल्ला निवासी पराग भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार अलग अलग नंबर से फोन कर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की रिकॉर्डिंग में अलग अलग पार्सल बुकिंग के लिए कॉल आ रहे थे लेकिन जागरूकता से साइबर ठग असफल हो गए। पराग ने परेशान होकर नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो दिल्ली में साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आमजन से अपील - ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियाों से रिकॉर्डेड कॉल आए तो कोई बटन न दबावे और अपने रिश्तेदार, दोस्त आदि को यह सूचना पहुचावें।
फर्जी फोन रिकॉर्डिंग से साइबर ठगी का प्रयास, युवक की जागरूकता से साइबर ठग हुए असफल

