देवली की उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर से शैक्षणिक भ्रमण पर गया दल गोवर्धन परिक्रमा, राधा रानी मंदिर बरसाना, वैष्णो देवी मंदिर वृंदावन, प्रेम मंदिर आदि का अवलोकर कर लौट आया है।
विद्यालय समिति अध्यक्ष इंदु मंगल ने बताया कि भ्रमण पर विद्यालय की 48 बालिकाएं एवं 10 स्टाफ सदस्य बस द्वारा मथुरा, वृंदावन, बरसाना आदि स्थानों का भ्रमण कर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान आगरा में ताजमहल, लाल किला, फतेहपुर सिकरी, केला देवी मंदिर, रणथंभौर गणेश मंदिर का दर्शन कर बच्चे खुश हुए। संरक्षक नवल मंगल ने बताया कि प्रधानाचार्य निर्मला सोनी के सानिध्य में सभी जगह व्यवस्थाएं उत्तम रही।
आदर्श विद्या मंदिर से शैक्षणिक भ्रमण पर गया बालिकाओं का दल लौटा

