Ajay AryaAjay Arya 06-Oct-2023
(20787 View)

देवडावास में जूडो व मलखंभ प्रतियोगिता का समापन, खुशबू गूर्जर का जूडो मे राज्य स्तर पर हुआ चयन 

देवडावास में जूडो व मलखंभ प्रतियोगिता का समापन, खुशबू गूर्जर का जूडो मे राज्य स्तर पर हुआ चयन 

देवली उपखण्ड के राउमावि देवडावास मे चार दिवसीय जूडो व मलखंभ प्रतियोगिता का समापन हुआ। राउमावि देवडावास की खुशबू गूर्जर का जूडो मे राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विनय शर्मा, घासीलाल, उस्मान, अशोक पावणा मोहन, प्रदीप वनस्थली, राजकुमार, बाबू खान थे एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने की। विजेताओ को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मेडल प्रदान किये गये। विजेताओं मे वनस्थली, देवडावास, सोडा व डिग्गी के विद्यालय रहे। जिन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है उन्हे अब राज्य स्तर पर भाग लेना है। समापन समारोह मे शारीरिक शिक्षक व अध्यापक उपस्थित थे। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel