सभी घरेलू गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। ई-केवाईसी के अभाव में उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी। इसके लिए उपभोक्ता को संबंधित गैस एजेंसी पर आधार कार्ड ले जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाना होगा।
देवली में भारत गैस के मोहन गैस डिस्ट्रीब्यूटर संचालक पंकज शर्मा ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी उपभोक्ताओं की आधार ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन भी उपभोक्ताओं के नाम पर गैस कनेक्शन है उन सभी उपभोक्ताओं को अपना आधार कार्ड लेकर डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय पर आकर अपनी ई-केवाईसी करवानी है। ई-केवाईसी के अभाव में उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी।